
हमीरपुर/सुजानपुर (खेरी ):- कांग्रेस नेता एवम जिला परिषद बगेड़ा बार्ड प्रत्याशी सेवानिवृत इंस्पेक्टर प्यार चंद के पुत्र विकास कुमार उम्र 32 का असमय निधन हो गया है | विकास कुमार अपने घर के पास अपनी ख़डी गाडी से अपनी बेटी का बैग लेने गए ते घर बापिस आते समय रास्ते मे उनका पाब मूडा जिसकी बजह से बह साथ लगते नाले मे गिर गए और उनके सर मे चोट लग गई घर बालो न जब उन्हें जख़्मी हालत मे देखा तो तुरंत सुजानपुर हस्पताल मे उन्हें उपचार के लिए लाया गया उपचार करते करते उनका निधन हो गया।

सर मे उन्हें अंदुरनी चोट लग गई थी जिसकी बजह से उनका निधन हो गया | इस ह्रदयबिदारक घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है | ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय मे साहस एबं शक्ति दे |

Post Views: 270
