
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की बैठक आज दिनांक प्रथम जनवरी 2025 को जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक की कार्यवाही का संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया ।
सर्वप्रथम महासचिव ने 24 दिसंबर 2024 को संपन्न हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा जो मामले वहां उठाए गए थे उनके संबंध में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने वारे पत्र जारी कर दिए गए हैं ।
बैठक में यह मांग उठाई कि जो फुटपाथ का कार्य शेष रह गया है उसे लोक निर्माण विभाग शीघ्र पूरा करें तथा जहां तक पहले आरटीओ कार्यालय तक फुटपाथ बनाया गया है उसे हथेली पुल तक बनाया जाए ।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला गसोता में छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । पाठशाला के बाहर जो सड़क है उसमें दो पहिया एवं अन्य वाहन बड़ी तेजी से गुजरते हैं जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना होने का अंदेशा रहता है । संगठन यह मांग करता है कि स्कूल के गेट के बाहर गति अवरोधक स्पीड ब्रेकर अभिलंब लगाया जाए ताकि कोई भविष्य में अप्रिय घटना ना हो ।
यह भी मांग उठाई गई की तिपहिया वाहनों में मीटर का प्रावधान करवाया जाए या किलोमीटर के रेट निर्धारित किये जाएं अन्यथा विभिन्न स्थानों के लिए रेट निर्धारित किए जाएं ताकि उपभोक्ताओं का शोषण ना हो ।
कुछ सदस्यों ने यह मांग उठाई की मोटा चौक नालटी रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास दर्पण मिरर लगाए जाएं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले व कोई दुर्घटना ना हो ।
इस अवसर पर एस के कौड़ा, मनसुख पठानिया, हेमराज शर्मा, प्रेमचंद, शंभू राम जसवाल, आरसी रागडा,
अशोक सोनी, अनिरुद्ध डोगरा, विजय कुमार डोगरा, संतोष बनयाल, विजयलक्ष्मी तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।
Post Views: 168
