रा.व.मा.पा. ताल में मनाया गया विश्व आर्द्रभूमि दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   विश्व आर्द्र भूमि दिवस हर वर्ष 2 फरवरी को मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य आर्द्रभूमि के संरक्षण और प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढाना है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल में विश्व आर्द भूमि दिवस मनाया गया ।

 

इस अवसर पर विशेष रूप से जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं , स्टाफ सदस्यों, स्कूली बच्चों व स्थानीय जनता को तालाब के संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की । स्कूल के पाइन ईको क्लब व एन एस एस के विद्यार्थियों ने जागरूकता के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया व ताल में निर्मित तालाब के आस पास बिखरे कूडे कचरे को हटाया गया ।

 

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन व निबंध लेखन के माध्यम से पर्यावरण व भूमि संरक्षण का संदेश दिया ।इस कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद, प्रवक्ता बलदेव शर्मा, राजीव कतना, जोगिन्द्र पटियाल, इको क्लब प्रभारी रविन्द्र कौर, अंजना कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।