रा. व. मा. पा. भलेठ में वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ में वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वेटलैंड्स के संरक्षण और उनके महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।

 

जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में पलक और पूर्वा कक्षा आठवीं की छात्राएं प्रथम रही और नीतिका कक्षा नवमी से एवं सुनैना कक्षा आठवीं से दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान निखिल, कक्षा आठवीं ने हासिल किया ।

 

नारा लेखन में दसवीं कक्षा का अभय प्रथम रहा, श्रद्धा दसवीं कक्षा से दूसरे स्थान पर और मुस्कान कक्षा दसवीं से तीसरे स्थान पर रहीं। पाठशाला प्रधानाचार्य मंजरी महाजन ने इस अवसर पर वेटलैंड्स के पारिस्थितिक संतुलन में योगदान पर प्रकाश डाला।

 

उन्होंने सभी से अपील की कि वे जल निकायों को प्रदूषण से बचाने और हरित क्षेत्रों को संरक्षित करने के लिए प्रयास करें। विज्ञान अध्यापिका हेम लता ने इस वर्ष के थीम ‘प्रोटेक्टिंग वेटलैंड्स फॉर अवर कामन फ्यूचर’ के बारे में अवगत कराया।

 

विद्यालय के बच्चों ने एक रैली का आयोजन किया जिसमें बच्चों के साथ-साथ अध्यापक सुरेश कुमार, राकेश राणा, विजय कुमार, सीमा देवी, रंजू वाला उपस्थित रहे।