
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ओजोन इको क्लब के द्वारा द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में शनिवार को वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत ओजान क्लब की अध्यक्षा सोनिका शर्मा ने विद्यार्थियों को वेटलैंड डे की महत्ता से अवगत करवाया और साथ में ही अपनी आर्द्रभूमि को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।

Post Views: 182
