औटसोर्स कर्मचारियों का साथ दे हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोशिएशन महासंघ ताकि औटसोर्स पॉलिसी बने : डॉ. सुरेंद्र डोगरा

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- डॉक्टर सुरेंद्र डोगरा, अध्यक्ष हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन जिला हमीरपुर और उपाध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने या जानकारी दी । उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोफारेशनल के साथ होने वाले असाउल्ट के हर कर्मचारी आगे आये और साथ दे ,साथ मे औटसोर्स पॉलिसी बने ताकि औटसोर्स कर्मचारियों के साथ न्याय हो।

 

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोशिएशन की तरफ से स्टेट उप्पाध्याक ने एडवांस कॅरिअर प्रोग्रेशन स्कीम को पंजाब की तर्ज पे लागू किया जाए ताकि एक मेडिकल ऑफिसर मेडिकल ऑफिसर बन के ही ना सेवानिवृत ना हो जाए।

 

साथ मे डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने जो भी सयुंक्त मांगे अलग विभागों से डिमांड चार्टर मे हैं उसका समर्थन किया और सभी कर्मचारियों को संगठित होने का आवाहन किया और कहा एकता मे ही बल है. जय हिंद जय हिमाचल जय सयुंक्त कर्मचारी महासंघ l