
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में हिमकोस्टै के सौजन्य से ऊर्जा संरक्षण व जल संरक्षण पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि राजेश गौतम जिला विज्ञान पर्यवेक्षक हमीरपुर, स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान विक्रम शर्मा व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश चंद ठाकुर ने शिरकत की।

प्रधानाचार्य महोदय ने जिला पर्यवेक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक ने बच्चों को जल व ऊर्जा संरक्षण का महत्व बताकर बच्चों को जागरुक कर जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बच्चों को पानी की किल्लत से निपटने के लिए वर्षा जल को संग्रहित कर व शुद्ध करके दोबारा से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल आशादीप इको क्लब प्रभारी किरण बाला व सहायक शिक्षिका अंजली व इको क्लब के सदस्यों द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे पेंटिंग, नारा लेखन,भाषण प्रतियोगिता और लघु नाटिका में भाग लिया गया।
इस अवसर पर पाठशाला के जीव विज्ञान प्रवक्ता रविकांत , रसायन विज्ञान प्रवक्ता रामस्वरूप व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा के लिए ईनाम स्वरूप स्मृति चिन्ह व कॉपियां वितरित करके सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी नायक नौवीं, द्वितीय स्थान पर अभिनव दसवीं व तृतीय स्थान पर साक्षी दसवीं कक्षा रहे।
मॉडल प्रतियोगिता में आदित्य आठवीं प्रथम स्थान, मनरीन आठवीं द्वितीय स्थान व पियूष आठवीं तृतीय स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में नवम कक्षा के अमन प्रथम, द्वितीय स्थान पर नैना व तृतीय स्थान पर रितिका रहे। नारा लेखन में दसवीं कक्षा की श्रन्या प्रथम, ईशा द्वितीय व आठवीं कक्षा की नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में दसवीं कक्षा की हर्षिता प्रथम, मोज़म द्वितीय व अंशुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता ने जल संरक्षण के ऊपर गाना भी प्रस्तुत किया।
कार्यशाला के अंत में प्रधानाचार्य रमेश चंद ठाकुर ने बच्चों की विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की व जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण के ऊपर बच्चों के साथ अपने विचार सांझा किए।
