
ऊना /विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की ऊना सदर टीम ने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाते हुए ऊना विधानसभा के ग्राम पंचायत बेहड़ला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ।

शिविर मे फार्मसिस्ट के रूप मे कुसुम लता, लैब टेक्निशन दिनेश कुमारी व चालक नीतीश ने डॉ मनु प्रिया के नेतृत्व मे अपनी सेवाए प्रदान की

अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने स्वास्थ्य जांच शिविर मे 86 बच्चों की स्वास्थ्य जांच करते हुए ब्लड ग्रुप की जांच की गई व अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति बच्चों को जागरूक किया ।
Post Views: 131
