बाबा स्वरूप गिरी जी मंदिर में हुआ भंडारा का आयोजन

सुजानपुर/हमीरपुर :-    बिंदिया ठाकुर  ने  बताया कि सुजानपुर में आज बाबा स्वरूप गिरी मंदिर में हुआ | आज भव्य भंडारा दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद और भंडारे का आनंद | सुबह 10:00 बजे व्यापार मंडल द्वारा हवन आहुति भी दी गई |

Screenshot

इसमें व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने भी हवन को आहुति दी | हर साल की तरह इस साल भी यह भंडारा एक खूबसूरत दृश्य दिखता है।

Screenshot

और लोग इस भंडारे का आनंद लेकर दूर-दूर और स्थानिक क्षेत्र से से आकर अपनी हाजिरी लगाते हैं