





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा दोसड़़का ने नाबार्ड के सहयोग से गांव लालहड़ी में वित्तीय साक्षरता शिविर को लगाया गया !
जिसमें शाखा प्रबन्धक नीलम शर्मा व सहयोगी राज पाल सिंह ने लोगों को वित्तीय साक्षरता व बैंक की जमा व ऋण योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने बताया के किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,अटल पेंशन योजना महिला,समृद्धि योजना एवम् अन्य ऋण एवम् जमा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की !


इस कार्यक्रम में लालहड़ी सोसाइटी सचिव राय सिंह, ग्रामीणों में राकेश चंद, राजेश शर्मा, देश राज, विनय कुमार, सरला देवी, मंजू देवी, किशोर चंद, अनिल कुमार, उपासना संतोष कुमारी, मनीष कुमार, रंजना कुमारी, विवेक, सुषमा, प्रवीण सहित लगभग 80 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया !



Post Views: 382






















































Total Users : 111601
Total views : 168225