स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय स्पेशल एन एस एस कैंप का समापन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का समापन को हुआ। इस कैंप में 82 से स्वयं सेवियों ने भाग लिया ।इस कैंप के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 

कैंप के पहले दिन कैंप के शुभारंभ के साथ, स्वच्छता अभियान और हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयाग संस्था के साथ मिलकर स्वयंसेवियों और कम्युनिटी मेंबर्स का हेल्थ चेकअप किया गया।

 

 

दूसरे दिन, पांच दिवसीय योग मेडिटेशन और एक्सरसाइज पर 1 घंटे की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और युवाओं के लिए मूल्य शिक्षा पर डॉक्टर कुलदीप चंदेल (पूर्व प्राचार्य,स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय तर्कवाडी़)के द्वारा गैस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।

 

तीसरे दिन, रोल ऑफ यूथ इन डेमोक्रेटिक फंक्शनिंग टू एनेबल क्वालिटी एंड जस्टिस पर डॉक्टर मनु शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर इन लॉ, कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी)के द्वारा विशेष सत्र का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डूंगरी गांव में जाकर बावड़ी की सफाई की गई और कॉलेज में अमृत वाटिका कैंपेन चलाया गया।

 

चौथे दिन में रोड ट्रैफिक सेफ्टी पर भ्याड़ चौक में रैली निकाली गई ,बस्सी चौक में जाकर स्वयं सेवियों द्वारा संविधान के प्रावधान पर नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें स्वयंसेवियों ने लोगों को संविधान के प्रावधानों के प्रति जागृत किया उसके बाद (हेल्थ एजुकेटर, भोरंज )श्री अमरदीप शर्मा जी के द्वारा गाइडलाइन फॉर डेवलपमेंट एंड एंपावरमेंट आफ एडोलिसेंस हेल्थ इश्यूज पर गेस्ट लेक्चर दिया गया ।

 

इसी के साथ डोर टू डोर जाकर एनीमिया के प्रति लोगों को जागृत किया। इसी दिन युवक मंडल बधानी के साथ मिलकर कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

 

पांचवें दिवस में डिजिटल लिटरेसी पर डॉक्टर राकेश शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एन आई टी हमीरपुर) के द्वारा गैस्ट लेक्चर दिया गया ।

 

छठे दिवस में प्लास्टिक फ्री एनवायरनमेंट पर सी ए राजीव शर्मा (अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी हमीरपुर) जी के द्वारा स्वयंसेवियों को प्लास्टिक से हमारे पर्यावरण को होने वाले नुकसान से स्वयंसेवियों को परिचित करवाया।

 

साथ ही ड्रग एब्यूज के बारे में (राकेश भारतीय, जॉइंट कमिश्नर स्टेट टैक्स एंड एक्सेस डिवीजन नॉर्थ जोन पालमपुर ) ने स्वयं सेवियों जागरूक किया और प्लांटेशन ड्राइव के अंतर्गत गोद लिए गांव डूंगरी में जाकर लोगों को फलदार पौधे वितरित किए गए। साथ ही ड्रग एब्यूज पर लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब के साथ मिलकर डूंगरी गांव में रैली निकाली गई।

 

सातवें दिवस में स्वयंसेवी वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र हमीरपुर के विजिट के लिए गए तत्पश्चात इंटरपर्सनल एंड कम्युनिकेशन स्किल एंड लीडरशिप क्वालिटी के ऊपर श्री अनीश राणा (पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन काउंसलर हमीरपुर) के द्वारा गेस्ट लेक्चर दिया गया। साथ ही साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर ( चंदन नवीन, आईसीटी इंस्ट्रक्टर स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ) के स्वयं सेवियों को जागरूक किया l

 

 

कैंप के अंतिम दिवस महाविद्यालय में एन.एस.एस इकाई के सात दिवसीय स्पेशल कैंप का समापन

03 फरवरी2025 को एनएसएस इकाई के सात दिवसीय स्पेशल कैंप का समापन किया गया। इस अवसर पर श्री पुरुषोत्तम लाल (पूर्व बी डी सी मेम्बर) जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही रंजना शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत रोहीं, बी आर शर्मा प्रधानाचार्य ,स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तर्कवाडी और प्रदीप कुमार उप-प्राचार्य स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर स्वयंसेवी प्रेरणा ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने एनएसएस स्वयंसेवियों को पंचायती राज व्यवस्था के प्रति जागरूक किया व इसके 3 स्तरीय ढांचे के बारे में बताया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सी ए राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे उन्होंने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अंत में एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर अमिता रानी ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों का धन्यवाद किया।