हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन की मासिक बैठक दिनांक 7 फरवरी होगी आयोजित 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक दिनांक 7 फरवरी, 2025 को प्रात: साढ़े दस वज़े खण्ड प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू) की अध्यक्षता में कांगू , ज़िला हमीरपुर में पूर्व निर्धारित स्थल पर आयोजित होगी।

 

बैठक में पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी । पेंशनरों के व्यक्तिगत मामलों के निपटान वारे विचार विमर्श अपेक्षित रहेगा। इसके अलावा पेंशनरों को केन्द्रीय वज़ट में आयकर पर विशेष छूट के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी।

 

अतः नादौन खण्ड़ कार्यकारिणी के समस्त पेंशनरों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध है कि नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक एवं सम्मान कार्यक्रम में आवश्य अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।