केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्रों एवं शिक्षकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्राचार्य  सुनील चौहान ने इस अभियान का झंडा दिखाकर शुभारंभ किया।

जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई की गई। साथ ही विद्यालय परिसर से लेकर हीरानगर तक मुख्य मार्ग पर भी सभी छात्रों एवं शिक्षकों के सहयोग से अभियान चलाया गया।

 

छात्रों ने यात्री विश्राम गृह नडियाना सडियाना और मुख्य मार्ग की भी साफ सफाई की। विद्यार्थी इस अभियान को लेकर काफी उत्साहित नजर आए और सभी के सहयोग से यह अभियान सफल रहा। इस स्वच्छता अभियान के संयोजक श्री अनिल कुमार, शारीरिक शिक्षक रहे।

 

इस अवसर पर प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने कहा कि इस अभियान से विद्यार्थी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। स्वच्छता से हम कई प्रकार की बीमारियों से निरोग रह सकते हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में हम अपना अहम योगदान दे सकते हैं।