
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर से उदय उर्फ़ ANI RANA ने कहा कि सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक सेना मेडल से सुशोभित कै रणजीत सिंह शहर क़ो सुन्दर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका उदाहरण सभी के सामने बनी नयी वर्षा शालिका हैं।

उदय ने कहा कि सुजानपुर वें वर्षाशालिका उस समय से है ज़ब स्व ठाकुर जगदेव जी मौजूदा विधायक थे। ठाकुर जगदेव जी के समय में इस वर्षाशालिका का निर्माण हुआ था लेकिन उसके बाद किसी भी नेता ने शहर के बीचो बीच स्थित इस वर्षाशालिका जो कि बस अड्डे का मुख्य केंद्र हैं उसकी सुध तक नहीं ली।

शालिका के ऊपर पड़े टीन के पत्ते भी गिरने लग पड़े थे फिर भी किसी ने सुध नहीं ली। लेकिन सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कै रणजीत सिंह ज़ब शपथ लेने के उपरांत सुजानपुर बस अड्डे का निरिक्षण करने लगे तब विधायक ने कहा कि शहर के बीचो बीच. इस शालीका की हालत शहर की सुंदरता क़ो समाप्त करती हैं।
तभी विधायक ने कहा था कि सबसे पहले इस वर्षाशालिका का निर्माण किया जाएगा और शहर कि सुंदरता का आधार इस शालिका क़ो बनाया जाएगा। उदय ने कहा कि विधायक ने जो जो भी आज तक कहा है वो कार्य पूर्ण हों रहे हैं ।
और शहर कि बात करे तो विधायक शहर क़ो सुन्दर और स्वछ बनाने के प्रयास कर रहे हैं और विधायक के सभी प्रयास रंग ला रहे हैं जिसके लिए हम सब विधायक का धन्यवाद करते है।
