विद्युत बोर्ड कर्मचारियों के पदों को खत्म करने पर कर्मचारी यूनियन ने जताया कड़ा विरोध 

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारियों के पदों को खत्म करने पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन यूनिट नादौन ने जताया आज कड़ा विरोध

नादौन यूनिट के अध्यक्ष नितिश भारद्वाज ने कहा कि बिजली बोर्ड हर दिन नए नए आदेश जारी कर है जो आदेश कर्मचारी विरोधी ,उपभोक्ता विरोधी है और आज हजारों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ करने के आदेश है ।आज बिजली बोर्ड को लोगो को अच्छी सुविधा देने के लिए नए युवाओं की जरूरत है परन्तु सरकार ओर बिजली बोर्ड की मैनेजमेंट बिजली बोर्ड के पदों को समाप्त करने मैं लगी है ।

दूसरी तरफ बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ओ पी एस स्कीम से भी वंचित रखा गया है कर्मचारियों और पेंशनरों को लंबे समय से वित्तीय लाभ नहीं मिल पा रहे।

बिजली बोर्ड में नई भर्तियां नहीं की जा रही ।बहुत से ऐसे मुद्दे है जो सीधे सीधे प्रदेश की जनता को प्रभावित कर रहे है जिसके लिए बिजली बोर्ड की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 11 फरवरी 2025 को जिला हमीरपुर में बिजली महापंचायत रखी हुई है जिसमें बिजली बोर्ड के कर्मचारी ,इंजीनियर,पेंशनर , आउटसोर्स कर्मचारी,उपभोक्ता ओर बेरोजगार बच्चे इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे ।