

हमीरपुर (भोरंज)/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्राम पंचयात हिंमर के गांब दरवयार विधायक आप के द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक सुरेश कुमार ने लोगों की जन समस्याएं सुनी।


वह दरबयार गांव के लिए एक सड़क का शुभारंभ किया तत्पश्चात उसके बाद कज्याण में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया।


इस मौके पर लोक निर्माण विभाग भोरंज के अधिशाषी अभियंता कृष्णा कुमार भारद्वाज व जल शक्ति विभाग के एस.डी.ओ लखनपाल भी उपस्थित थे।



Post Views: 218


