


हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) मूल्यांकन की कड़ी मे आज चंबा मे आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर चनेड मे हुआ निरीक्षण, डॉ करण हितैषी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ प्रेयेवेषकों का किया गर्म जोशी से स्वागत।

डॉ सुरेंद डोगरा ने बताया की अस्पतालों का मूल्यांकन करने के लिए मानक तय किए गए हैं. इन मानकों के आधार पर, स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पतालों का सर्वे करती है और बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को पुरस्कृत करती है,अस्पतालों का मूल्यांकन करने के लिए आज राज्य स्तरीय नेशनल क्वालिटी असुरान्स स्टैंडर्ड प्रोग्राम के प्रेवर्शक डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा हमीरपुर मेडिकल संघ के अध्यक्ष , डॉ दुष्यन्त कुमार मेडिकल ऑफिसर,डॉ सुरेश कुमार NQAS प्रोग्राम ऑफिसर चम्बा जिला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण किया।

गुणवत्ताओं के आधार पर हर जिले में टीमें कर रही हैं निरीक्षण और उसके बाद नेशनल टीमें आकर करेंगी आगे का निरीक्षण ताकि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन सकें नेशनल क्वालीफाइड् इसी प्रोग्राम के तहत,डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बताया ये नेशनल हेल्थ मिशन के तेहत् प्रोग्राम है।

जिसमें पहले कायाकल्प प्रोग्राम है फिर उस से उपर ये प्रोग्राम आया जिसका नाम ही क्वालिटी यानी गुणवत्ता से समन्ध रखता है,कहने का अर्थ है छोटे उप केंद्रो से लेकर बड़े हॉस्पिटल तक मरीजों के अधिकारों और फैसिलिटी की गुणवत्ता को बढाना है ताकि देश और प्रदेश मे उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुबिधाएँ दी जा सकें और सभी स्वस्थ रहे.!नेशनल क्वालिटी ऐश्योरेंस स्टैंडर्ड्स. इसका मतलब है राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक. यह मानक, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी द्वितीयक स्वास्थ्य सुविधाओं पर लागू होता है।
NQAS के तहत, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है. इसके लिए, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र देता है।
डॉ दुष्यंत ने कहा जीवन का पहला सुख निरोगी काया है और उसके लिए गुणवत्ता युक्त हॉस्पिटल और सुविधाओं का होना बहुत जरूरी है.डॉ सुरिंद्र सिंह डोगरा जिलाध्यक हमीरपुर और स्टेट NQAS प्रेवेषक डॉ दुष्यंत कुमार ने मेडिकल ऑफिसर डॉ करण हितैषी प्रभारी चनेड, डॉ सुरेश कुमार जिला चम्बा कनसलटेंट का और उनकी टीम का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया l
Post Views: 460


