व्यवस्था परिवर्तन’, पटवारी-कानूनगो को लगा बड़ा झटका

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने बड़ा व्यवस्था परिवर्तन किया है. सरकार ने राजस्व विभाग के तृतीय और चुतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का कैडर बदल दिया है और ऐसे में अब पटवारी और कानूनगो का पूरे प्रदेश में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है. इस मुद्दे पर बीते साल राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने प्रोटेस्ट भी किया था।

 

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने राजस्व विभाग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कैडर बदलकर स्टेट कैडर कर दिया है, जिससे अब पटवारी और कानूनगो का ट्रांसफर पूरे प्रदेश में हो सकता है।

हिमाचल प्रदेश सरकार के राज्स्व विभाग के सचिव भुवनेश्वर शर्मा ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए हैं. आदेश में लिखा गया है कि सरकार ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों का कैडर बदलने का फैसला लिया है. इसके तहत, ड्राइवर, पटवारी, मिनिस्टिरियल स्टॉफ क्लास थ्री, चपरासी और क्लास फोर कर्मचारियों को अब स्टेड कैडर में गिना जाएगा, इससे पहले ये सभी कर्मचारी जिला कैडर में आते थे।