

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एस एफ आई शिमला जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल डीन ऑफ स्ट्डीज से मिला जिसमे संजौली कॉलेज में 6 छात्रों के अवैध निष्काषन को लेकर ज्ञापन सौंपा। हिमाचल प्रदेश के संजौली कॉलेज में 20 सितंबर 2024 को 6 छात्रों का अवैध निष्कासन हुआ है जिसको लेकर SFI लगातार आंदोलनरत है।


एसएफआई अवैध निष्कासन का यह मामला हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अंदर भी कानूनी तौर पर लड़ रही और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा छह छात्रों को राहत भी दी है उन्हें परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी है॥


और 6 छात्रों के निष्कासन की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश दिए गए थे और छात्रों के निष्कासन पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जवाब मांगा गया था और उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक जांच कमेटी का गठन भी किया गया है परंतु जांच कमेटी पिछले 3 महीनों से जांच कोई भी जवाब तैयार नहीं कर पाई है जिसके चलते 6 छात्र लंबे समय से शिक्षा से दूर है जो कि उनके संवैधानिक अधिकार शिक्षा के अधिकार के खिलाफ है



आज SFI का एक प्रतिनिधिमंडल डीन ऑफ स्ट्डीज से मिला और उनसे जल्द से जल्द निष्कासन को बहाल करने की मांग रखी और साथ में जो छात्र इस निष्कासन के चलते अपनी अंतिम अवधि परीक्षा नहीं दे पाए है उन्हें एक अतिरिक्त मोका दे ताकि वे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके
शिमला जिला सचिव पवन ने कहा यदि विश्विद्यालय प्रशासन अवैध निष्कासन को वापस नहीं लेता है तो बहुत जल्द SFI ज़िला भर व प्रदेश के सभी छात्रों को लामबंद करते हुए है एक तेज आंदोलन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ करेगी।


