हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की मासिक बैठक सी गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई की मासिक बैठक दिनांक 10 फरवरी, 2025 को ज़िला प्रधान के सी गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर के सभागार में सम्पन्न हुई । ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल द्वारा मंच संचालन करते हुए उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा की जानकारी के साथ-साथ ज़िला में वर्तमान संघ गतिविधियों वारे अवगत करवाया गया ।

 

चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, ज़िला प्रधान के सी गौतम, टौणीदेवी प्रधान जगदीश चन्द शर्मा, हमीरपुर खण्ड प्रधान देव राज पटियाल, भोरन्ज़ महासचिव राज कुमार पटियाल, सुजानपुर सलाहकार जैशी राम विमल , नादौन प्रधान जगदीश शर्मा, बिझड़ी प्रधान नरेन्द्र वन्याल, शिक्षाविद विजय गौतम , उपप्रधान सुभाष शर्मा आदि प्रमुख रहे।

 

वक्ताओं द्वारा पेंशनरों की लम्बित मांगों पर विचार विमर्श किया। पेंशनरों में उनको पेंशन संशोधन पर मिलने वाली राशि का सरकार द्वारा वर्षों वाद भी भुगतान न करने पर सरकार के प्रति भारी रोष व्यक्त किया गया तथा संघ शीर्ष नेतृत्व से पेंशनरों की लम्बित मांगों जिनमें जनवरी, 2016 से जनवरी, 2022 के दौरान सेवानिवृत्त पेंशनरों की संशोधित ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन की वकाया राशि , जारी महंगाई भत्ता की दो किस्तों का एरियर , चिकित्सा बिलों की अदायगी , चिकित्सा भत्ता बढ़ौतरी आदि मुख्य मांगों वारे संघ पदाधिकारियों से शीघ्र सरकार के साथ मामला उठाने का आग्रह किया गया।

ज़िला प्रधान के सी गौतम ने खण्डों में सत्र 2025-27 के लिए चलाए जा रहे सदस्यता कार्यक्रम की प्रगति पर खण्ड पदाधिकारियों के प्रयासों पर सन्तोष जताया व आशा जताई कि सभी खण्ड इसी गति से समय पर अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे। उन्होंने बताया कि काफी सदस्य डिजिटल माध्यम से भी अपना शुल्क सीधे संघ बैंक खाता में भेज रहे हैं। संघ के बैंक खाता का क्यूं.आर. कोड जारी किया है जिसके परिणाम आने शुरू हो गए है। उन्होंने बताया कि महालेखाकार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यालय में दिसम्बर, 2023 तक प्राप्त मामलों में से लगभग 100 मामले निपटाने वाकी हैं, जबकि वर्ष 2024 में प्राप्त मामलों में से 7793 के करीब केस निपटाने वाकी हैं। ज़िला प्रधान द्वारा पेंशनरों की वित्तीय मांगों के सम्बन्ध में प्रदेश इकाई से सरकार के साथ मामला उठाने तथा पेंशन संशोधन के लम्बित मामलों के शीघ्र निपटारा हेतु महालेखाकार कार्यालय से संपर्क करने का आग्रह किया गया ताकि पेंशनरों को राहत मिल सके ।

प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा ने बैठक में पेंशनरों को आश्वस्त किया कि प्रदेश इकाई शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता का समय लेने का प्रयास करेगी । यदि सरकार पेंशनरों की वित्तीय मांगों के भुगतान वारे वज़ट प्रावधान नहीं करती तो संघ को संघर्ष की रणनीति बनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए सरकार स्वयं उत्तरदाई होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्ष 2022 व 2023 में भेजे पेंशन संशोधन के लम्बित मामलों वारे महालेखाकार कार्यालय से मामला उठाया जाएगा जिसके लिए पेंशनरों को अपने -2 कार्यालय से महालेखाकार कार्यालय को भेजे गए पत्रों की प्रति उपलब्ध करवानी होगी। पेंशनरों से ब्योरा उपलब्ध होने पर अगर आवश्यकता महसूस हुई तो संघ पदाधिकारी मामलों की प्रगति हेतु महालेखाकार कार्यालय का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने पेंशनरों से सदस्यता अभियान में पूर्ण सहयोग का आह्वान किया गया।

बैठक में श्रीमती चन्द्रकान्ता, निवासी हमीरपुर, ज्ञान चंद शर्मा, निवासी डिडवीं व श्रीमती शान्ति गुप्ता, निवासी सुजानपुर व अन्य पेंशनर साथियों के असामायिक निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री साली ग्राम ठाकुर, प्रेम चन्द शर्मा, विचित्र सिंह ठाकुर, अवनीश कुमार, कर्म चन्द, तोता राम जंजुआ, रिखी राम राणा, देश राज शर्मा, रत्न चन्द चांगरा, राम चन्द कटोच, हेमराज शर्मा, संतोष कुमार कटोच, वनारसी दास पटियाल, मिल्खी राम शर्मा, सन्तोष वन्याल, जोगिंद्र पुण्ड़ीर, देश राज शर्मा, जगदीश शर्मा सासन, वलदेव सिंह ठाकुर, रणजीत सिंह ठाकुर, कृष्ण देव शर्मा, चत्तर सिंह, पृथ्वी चन्द, रमेश चन्द शर्मा, जोगिंद्र सिंह, भूपेंद्र मोहन, बालकृष्ण जसवाल, जगन्नाथ धीमान, ज्ञान चंद, रमेश चन्द, रणजीत सिंह, लेख राम,

सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।