छात्र मांगो की पूर्ति हेतु, आ. भा. वि. प. ने किया धरना प्रदर्शन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-   संजोली महाविद्यालय के परिसर मे आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संजोली इकाई के द्वारा  छात्र मांगो की पूर्ति हेतु धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन की मुख्य मांगे निम्नलिखित रही __

1 छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाये ।

2 अतिथि शिक्षक भर्ती का फैसला वापिस लिया जाय।

3 विश्व विद्यालये मे स्थायी कुलपति की नियुक्ति शीघ्र हि की जाये ।

4 NEP 2020 को जल्द हि धरातल पर प्रभावी रूप से उतारा जाये।

5 शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक भर्ती शीघ्र अति शीघ्र की जाये ।

6 प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के मूलभूत डांचो को सुदृढ़ की जाये।

ऊपरोक्त मांगो को लेकर महाविद्यालय के 25 कार्यकर्तओ ने धरना प्रदर्शन मे हिस्सा लिया ।

इकाई सचिव रौनक चौहान