

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर के एकमात्र हाइड्रो प्रोजेक्ट धौलासिद्ध में मजदूरों ने श्रम कानूनों को लागू करने की मांग को लेकर दो घंटे प्रदर्शन किया l आज सुबह ही हिमाचल भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू के बैनर तले 600 के करीब मजदूर गेट पर एकत्रित हुए और मांगों को लेकर दो घंटे नारेबाजी की l


मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि कंपनी प्रबंधन श्रम कानूनों को लागू नहीं कर रहा है मजदूरों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और बार बार लटकाया जाता है l


उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के पास काम करने वाले मजदूरों का ई पी एफ जमा नहीं किया जा रहा है जो कि श्रम कानूनों की घोर अवहेलना है l



प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि कंपनी प्रबंधन समझौते के अनुसार 7 तारीख तक मजदूरों को वेतन की अदायगी अगर नहीं की और ठेकेदारों के पास काम करने वाले मजदूरों का ई पी एफ जमा नहीं किया तो यूनियन संघर्ष का रास्ता अपनाएगी जिसके लिए कंपनी प्रबंधन जिम्मेदार होगा l


