


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जेईई मेन 1 की परीक्षा में चाणक्य अकादमी के कुल 32 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से 23 छात्रों ने 70 से अधिक पसेंटाइल हासिल किया। सफलता पाने वालों में अरिंदम ने (96.88 पर्सेन्टाइल) लेकर संस्थान में अपना पहला स्थान बनाया और एन.आई.टी. में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है व जेईई एडवांस के लिए भी अपनी दावेदारी पक्की की।

निखिलेश शर्मा ने 96.86 पर्सेन्टाइल हासिल करके संस्थान में दूसरा स्थान तथा प्राची ने 95.52 पर्सेन्टाइल लेकर संस्थान में तीसरा स्थान हासिल किया। इन तीनों के अतिरिक्त अथर्वशीर्ष ने 92.01 पर्सेन्टाइल, चन्दन पटियाल ने 91.94 पर्सेन्टाइल, एरा ने 91.61 पर्सेन्टाइल, रोहित शर्मा ने 91.56 पर्सेन्टाइल, स्वरित ठाकुर ने 91.26 पर्सेन्टाइल, हरीश ने 89.89 पर्सेन्टाइल (ओबीसी केटेगरी), अनरब ने 88.53 पर्सेन्टाइल, अंशिता ने 88.06 पर्सेन्टाइल, अदित्य ने 87.92 पर्सेन्टाइल, सुनाक्षी ने 87. 46 पर्सेन्टाइल, सक्षम ने 86.70 पर्सेन्टाइल, अनिकेतन अंगारिया ने 83.61 पर्सेन्टाइल (ओबीसी केटेगरी), अमीषी ने 80.03 पर्सेन्टाइल, राशी ने 81.24 पर्सेन्टाइल, आयान ने 79.62 पर्सेन्टाइल, शुभांगी ने 79.49 पर्सेन्टाइल, वानिका ने 78.43 पर्सेन्टाइल, रिया ने 76.91 पर्सेन्टाइल, पायल ने 70.35 पर्सेन्टाइल (एससी केटेगरी) व शुभम ने 70.09 पर्सेन्टाइल हासिल किया।



संस्थान नीट एवं जे.ई.ई. 2 व अन्य परीक्षाओं में में बेहत्तर प्रर्दश्न करने की तरफ अग्रसर है। संस्थान में इस सत्र में 3 छात्रों का 95 से अधिक पर्सेन्टाइल, 5 छात्रों का 90 से अधिक, 6 छात्रों का 85 से अधिक, 3 छात्रों का 80 से अधिक, 4 छात्रों का 75 से अधिक पर्सेन्टाइल आया है जो एक संस्थान में दी जा रही अच्छी कोचिंग का प्रमाण है।



लगभग 72 प्रतिशत छात्रों ने 70 से अधिक पर्सेन्टाइल हासिल किया है जो काबिलेतारीफ हैं। संस्थान गत 25 वर्षों से नीट व जे.ई.ई. जैसी परीक्षाओं में अपना जरूरी योगदान देते आ रहा है। गत वर्ष भी अध्य शर्मा ने 98.21 पर्सेन्टाईल, अंकिता कुमारी ने 97.16 पर्सेन्टाईल, अभय कुमार ने 96.21 पर्सेन्टाईल के साथ-साथ कुल 14 छात्रों ने जे.ई.ई. (एडवांस्ड) के लिए क्वालिफाई किया था।
यही नहीं चाणक्य अकादमी के छात्रों ने दसवीं और बाहरवीं के बोर्ड परीणामों में भी इतिहास बनाया कि सभी छात्र 75 पर्सेन्ट से अधिक अंक लेकर पास हुए। सस्थान को जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा में और बेहत्तर परिणामों की अपेक्षा है ऐसा संस्थान के निदेशक डॉ नवनीत शर्मा ने कहा।


संस्थान में निर्धन, बेसहारा बच्चों व देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों के बच्चों के लिए मुफ्त एवं बांछनीय शिक्षा का प्रावधान भी है। 12 मार्च 2025 से संस्थान में नीट यूजी व जेईई मेन सत्र 2 के लिए क्रेश कोर्स की कक्षाएं आरम्भ हो रही हैं तथा प्रत्येक बैच में 40 सीटें हैं।


