सुजानपुर नगर परिषद नशा मुक्ति अभियान को दिया समर्थन, चलेगा विशेष अभियान: अजमेर ठाकुर

 सुजानपुर/ हमीरपुर :-  स्थानीय नगर परिषद के EO अजमेर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशे के खात्मे को लेकर विशेष मुहिम प्रदेश में चलाई है , उस मुहिम का नगर परिषद स्वागत करती है उनके दिशा निर्देश पर शहर में नशे के खात्मे को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी |

 

नगर परिषद की जनता एवं विशेष रूप से नगर परिषद के पार्षदों अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी लोगों के सहयोग से इस नशे के खात्मे को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा| अजमेर ने कहा कि के खात्मे को लेकर शुरुआत अपने घर से करनी होगी |

 

के लिए आपके गली मोहल्ले बार बाजार यह अन्य सार्वजनिक स्थान में कहीं पर भी कोई नशा करता है या नशे के कारोबार में सम्मिलित है तो इसकी सूचना व अपनी पार्षदों को दें | नगर परिषद के कार्यालय में अधिकारी को दें, सरकार द्वारा चलाए गए टोल फ्री नंबर पर इसकी सूचना दें|

 

जहां आपका नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा| इरशाद चिंता का विषय है इसलिए नशे के खात्मे को लेकर हमें एक जुट होना होगा | ठाकुर ने कहा कि शहर में जल्द ही नशे के खात्मे को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित होगा| विधायक सहित पार्षद आम जनमानस स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे| इसमें नशे के खात्मे को लेकर रणनीति बनाई जाएगी| जिसमें आम जनमानस का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है|

नशे के खिलाफ शहर में जोरदार मुहिम, नगर परिषद ने की जनता से सहयोग की अपील