


शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा शुक्रवार 12 बजे से शनिवार 12 बजे तक महाविद्यालय में प्रदेश स्तरीय मांगो व परिसर की मांगो को लेकर 24 घंटो की सांकेतिक भूख हड़ताल की गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय समय पर महाविद्यालय अथवा प्रदेश स्तर की विभिन्न मांगो के लिए आवाज उठाता आया है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं व प्रदेश स्तरीय मांगो को लेकर महाविद्यालय परिसर में 24 घंटो की सांकेतिक भूख हड़ताल की , इस हड़ताल में विद्यार्थी परिषद के लगभग 6 कार्यकर्ता बैठे थे।
जिसमें की निम्नलिखित मांगे थी:–
1. छात्र संघ चुनाव की बहाली।
2. अतिथि शिक्षक भर्ती का फैसला वापिस लिया जाय।
3. NEP2020 को प्रभावित रूप से शिक्षा प्रणाली मे लागु किया जाये।
4. शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक भर्ती शीघ्र की जाये ।



5. विधान सभा मे हुई विभीन पदो पर हुई भर्तीयो पर लगें आरोपो की न्यायिक जाँच की जाये ।
6. प्रदेश कि बिगड़ति कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये।
7. शिक्षण संस्थानो की तलाबंदी बंद करे।



इकाई अध्यक्ष सूर्यांश भारद्वाज और इकाई सचिव रौनक चौहान ने कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । वर्ष 1949 में स्थापना के पश्चात से ही छात्रों की शिक्षा क्षेत्र की न्यायोचित मांगों को प्रशासन व नीति निर्धारकों तक पहुंचाने व उन पर संघर्ष खड़ा करने का कार्य विद्यार्थी परिषद ने किया है।
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मांगों का प्रशासन जल्द से जल्द समाधान नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद इसके लिए प्रदेश भर में उग्र से उग्र आन्दोलन करेगा ।




