प्रधान नितिश भारद्वाज को मिला नौंगी पंचायत के सदस्यों व गांवों के लोगों का समर्थन, वो सब प्रदर्शन में शामिल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- साथियों हमारे प्रधान नितिश भारद्वाज को नौंगी पंचायत के सदस्यों व उसके अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों का समर्थन मिल गया है वो सब नादौन हो रहें हमारे प्रदर्शन में शामिल हो रहे है।

 

 

नितेश ऐसी कई सरकारें और प्रबंधन आते हैं, आप उन्हें आगे झुकना मत क्योंकि आप सरकार और प्रबंधन के गुलाम नहीं हैं सरकारें तो 5 साल के मेहमान होती हैं एक और कर्मचारी 60 साल तक नौकरी करता है उसको सब कुछ पता होता है कि किस डिवीजन में क्या हो रहा है।

 

 

और नीतीश आप तो ऐसे कर्मचारी हैं जिनको हमने रात को 10:00 बजे भी फोन किया था कि लाइट हमारी नौंघी पंचायत में नहीं है तो आपने जैसे मर्जी बिना कर्मचारियों के भी हमारे पंचायत का सहयोग किया क्योंकि मेरे को याद है कि जब भी हमारी पंचायत में किसी मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगा था।

 

 

तो आपको मैंने फोन किया था कि हमारे चार नंबर वार्ड में लाइट नहीं जानी चाहिए क्योंकि वहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगा था तो आपने मेरे को वादा किया था चाहे जिला हमीरपुर में कहीं भी लाइट चली जाए मैं आपको विश्वास दिलाऊंगा कि वार्ड नंबर 4 नौंघी पंचायत में लाइट नहीं जाएगी हमें पता है कि आप कितने तन मन धन के साथ नौंघी पंचायत में काम कर रहे हैं हमें यह भी पता है।

 

कि आज से 10 साल पहले इस नौंघी पंचायत में 10 या 15 कर्मचारी होते थे परंतु आज की तारीख में यहां केवल दो या तीन कर्मचारी है तो मैं यह प्रबंध निदेशक को बताना चाहता हूं कि आपने जो नीतीश कुमार का निलंबन किया था उसको वापस लेना वरना आंदोलन होगा और उसका जिम्मेवार यह बिजली विभाग होगा।