

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर अणु कॉलेज की विद्यार्थी परिषद की इकाई ने प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें प्रदेश स्तरीय मांगों पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नशा माफिया को संरक्षण देना बंद करे प्रदेश सरकार


प्रदेश में बढ़ रहा नशा युवाओं के भविष्य के लिए खतरा


हिमाचल प्रदेश में नशे की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जो युवाओं के भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है। इस समस्या के कारण न केवल युवाओं की सेहत पर असर पड़ रहा है, बल्कि यह समाज की सुरक्षा और स्थिरता के लिए भी एक बड़ा खतरा है। पिछले कुछ महीनों से हिमाचल प्रदेश में चिटे के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, लगभग हिमाचल के प्रत्येक शहर से चिटे की ओवरडोज के कारण बीते दो माह में मौत के मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली प्रदेश सरकार नींद में सोई हुई नज़र आ रही है।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष अनिकेत ठाकुर का कहना है कि प्रदेश भर में चिटे के बढ़ते मामलों पर गंभीरता प्रकट देते हुए कहा कि अगर नशा माफिया को इसी प्रकार सरकार से संरक्षण मिलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब उड़ता हिमाचल पर भी बॉलीवुड द्वारा मूवी बनाई जाएगी। नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर, नादौन, चकमोह सुजानपुर व भोरज में नशे के खिलाफ़ जन आंदोलन चलाएगी जिसका उद्वेश्य चिट्ठे को जड़ से खत्म कर युवाओं को नेक मार्ग पर लाने का रहेगा।
नितिन ने चिंता जताते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जहां एक ओर व्यवस्था परिवर्तन का नारा देती है वहीं नशे के बढ़ते मामलों पर चुप्पी साधे हुए है व सरकारी तंत्र के सहयोग के बिना इस प्रकार इतने कम समय में नशे का स्तर प्रदेश भर में बढ़ जाना मुमकिन नहीं है।


इकाई सचिव नक्श ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा हमीरपुर क्षेत्र में गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में आम जन मानस को प्रशाशन का साथ देने की जरूरत है तभी नशे को हराया जा सकेगा। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर नगर खेल महाकुंभ का आयोजन भी किया जाएगा ताकि युवा नशे से दूर रहे |


