सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग : आशीष

हमीरपुर/हिमाचल  :-  घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने लगी ग्राम पंचायत बरोटा के गांव छत्र निवासी सुनील कुमार के इलौते पुत्र आशीष कुमार का चंडीगढ़ खरड़ में एक सड़क दुघर्टना में निधन हो गया गौरतलब है कि 24 वर्षीय आशीष कुमार शनिवार को अपने दोस्तों से मिलने घर से बस द्वारा चंडीगढ़ गया था।

NIT हमीरपुर से कर रहा था एम टैक चंडीगढ़ खरड़ में हुआ हादसा

शाम को दोस्तों से साथ वह खरड़ की तरफ बाइक पर सवार होकर खरड़ की तरफ आ रहे थे जहां बाइक पैराफिट से टकराई और दुर्घटना हो गई जिसमें दो और लोगों की मौत भी हो गई है और एक युवक आई सी यू में है जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है लोगों ने हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन आशीष कुमार को गंभीर चोंट आई हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी आशीष पढ़ाई में होशियार था और एन आई टी से एम टैक कर रहा था।

 

आशीष के पिता डंगार बाजार में इलैक्ट्रिक की दुकान करते हैं आशीष कुमार की बहन है जो बीफार्मा की पढ़ाई कर रही है आशीष घर। का इकलौता बेटा होने के कारण गांव और परिवार का लाडला था और मिलनसार था आशीष के निधन का समाचार जैसे ही मिला गांव व परिवार के लोगों शतबध रह गये आशीष की आकासमिक हुई मौत के कारण हर कोई दुःखी हो गया