“न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर में विदाई समारोह की धूम”

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   शहर के अग्रणी व प्रतिष्ठित न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर (हमीरपुर)में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस विदाई समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं तथा अपने अनुभवों व यादों को साझा किया और साथ ही अपने शिक्षकों व साथियों को धन्यवाद दिया। समारोह के दौरान छात्रों ने संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया ।

 

समारोह के अंत में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले मिस्टर फेयरवेल शीर्ष ,मिस फेयरवेल साक्षी, मिस्टर पर्सनालिटी अभिषेक, मिस पर्सनालिटी गरिमा, मिस्टर हैंडसम क्रिस और मिस ब्यूटीफुल अंशुल को चुना गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को सामुदायिक भोजन करवाया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रवींद्र पुरी ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

विदाई समारोह के अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा, “हमें अपने छात्रों पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। हम उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

इस समारोह के साथ ही, स्कूल ने अपने छात्रों को विदाई दी और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।