

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री उषा बिरला ने रविवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा कि पी.एम. किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से आज 24 फरवरी को जारी करेंगे।


गौर रहे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार देशभर के किसान कर रहे हैं। किसानों के खाते में 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त की किस्त मिल जाएगी।


उषा बिरला ने कहा कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त पीएम खुद डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए ट्रांसफर करेंगे। भाजपा नेत्री ने कहा कि यह योजना विशेष कर गरीब किसानों को फायदा पहुंचाने के इरादे से शुरु की गई इस योजना की 19वीं किस्त से देशभर के करीब 9.8 करोड़ किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में शुरू की गई।



पीएम किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Bank Transfer) योजना है और इसने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है। इससे जुड़ने के लिए पीएम-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है या फिर संबंधित राज्य कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
उषा बिरला ने कहा कि जिन किसानों ने पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और जिनका वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है, सरकार उन लाभार्थी किसानों के खातों में ही पीएम किसान योजना का पैसा ट्रांसफर करती है।


बिरला ने कहा कि 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और अब 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।
भाजपा नेत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 2 हजार रूपए की सहायता हर चार माह के अंतराल में प्रदान करती है। किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।


