दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल एस के कौड़ा की अध्यक्षता में अतिरिक्त निदेशक प्रशासन से मिला

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर का एक प्रतिनिधिमंडल एस के कौड़ा की अध्यक्षता में अतिरिक्त निदेशक प्रशासन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को उनके कार्यालय में मिला ।

 

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वरिष्ठ नागरिकों को उपचार हेतु पर्ची तो समय पर बन जाती है परंतु विशेषज्ञ डॉक्टरो के पास उन्हें इलाज हेतु वरीयता नहीं दी जाती है जिससे उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है जिससे उन्हें वयोवृद्ध अवस्था में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जो न्याय संगत नहीं है ।

 

इसके साथ-साथ उन्हें बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था मेडिकल कॉलेज में नहीं है । प्रायः यह देखने में आया है कि मेडिकल कॉलेज में जो टेस्टों की मशीनें है वह लंबे समय तक खराब रहती है जिससे आम रोगियों को इस सुविधा से वंचित रहना पड़ता है तथा उन्हें अपने टेस्ट प्राइवेट प्रयोगशालाओं में करवाने से आर्थिक बोझ तथा समय भी खराब होता है

 

संगठन ने अतिरिक्त निदेशक प्रशासन को उपरोक्त समस्याओं से अवगत करवाते हुए यह भी अनुरोध किया के वरिष्ठ नागरिकों को सप्ताह में दो-तीन दिन सायं दो से चार बजे तक विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए।

 

इन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाने का प्रयास किया जाएगा । इस अवसर पर पुरुषोत्तम कालिया, मनोहर लाल कानूनगो, हेमराज शर्मा, विपिन शर्मा,ओ पी नंदा, रणजीत ठाकुर व प्रेमचंद इत्यादि उपस्थित रहे ‌।