लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के विद्यार्थियों को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।

इस परीक्षा में कक्षा पांचवी के छात्र अर्णव सिंह और कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अंशिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा दसवीं की छात्रा अक्षरा ने दूसरा स्थान तथा कक्षा छठी के छात्र अद्विक शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

 

 

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में इन छात्रों को मोमेंटो, प्रशंसा पत्र अथवा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी स्कूल के प्रबंधक करतार सिंह चौहान ‎ने दी।