भरठयाण स्कूल में सचेत जीवन शैली पर कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरठयाण में हिमाचल प्रदेश काऊंसिल ऑफ सांईस टैक्नोलोजी एंड एनवायरनमेंट के सौजन्य से सचेत जीवन शैली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे व सचेत जीवन शैली के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा इको क्लब के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न पर्यावरण गतिविधिओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी व स्कूल परिसर में स्थापित कॉर्नर में औषधीय पौधा भी रोपित किया।

 

 

इस दौरान विद्यालय परिसर में मेडिसिनल प्लांट कॉर्नर की स्थापना भी की गई है जिसमें इलायची, तुलसी, ऐलोविरा, तेजपत्ता, इंसुलिन, दालचीनी, रोजमेरी जैसे औषधीय पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए सलोगन राइटिंग, पेटिंग , पोस्टर मेकिंग व एस्से राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

स्कूल प्रधानाचार्य करण सिंह पठानिया व इको क्लब प्रभारी देवेंद्र कुमार द्वारा मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। विज्ञान पर्यवेक्षक व प्रधानाचार्य ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यार्थियों को मोमैंटो देकर सम्मानित किया।

इस दौरान स्टाफ सदस्यों में से कमल राज अत्री. पवन शर्मा, पंकज शर्मा ,सन्नी शर्मा, संजय शर्मा, रविं चंदेल,नीलम , संजीव, अंजली पठानियां व संदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।