राजेशवरी शिक्षा महाविद्यालय ने महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर पूजा व भजन कीर्तन का किया आयोजन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    राज राजेशवरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, गांव छोड़ब, जिला हमीरपुर में महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर पूजा व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। और मनसूई गांव में स्थित भगवान शिव जी के मन्दिर में सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने जाकर आर्शीवाद प्राप्त किया।

उसके बाद विद्यालय परिसर में बी. एड. , डी. एल. एड. के प्रशिक्षु अध्यापक तथा बी. ए. कोर्स के सभी छात्र व छात्राओं द्वारा भजन व कीर्तन किया। अन्त में कॉलेज कमेटी के चेयरमैन  मनजीत सिंह, कमेटी के सेक्र्रेटरी  कुलबीर सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों को फल बांटकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर बी. एड , डी. एल. एड. के प्रशिक्षु अध्यापक, बी. ए. कोर्स के सभी छात्र व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।