रा. उ. महा. वि. मे बार्षिक समारोह की धूम: बतौर मुख्यातिथि रणजीत सिंह ने कि शिरकत

सुजानपुर/हमीरपुर :-  राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर का वार्षिक समारोह मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह ने शिरकत की। कॉलेज स्टाफ ने विधायक रणजीत का स्वागत किया।

इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक रणजीत ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में प्रगति के लिए लक्ष्य का होना जरूरी है। बिना लक्ष्य के जीवन में उन्नति करना असंभव है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आहवान किया।

उन्होंने कहा कि आजकल का युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा है। नशे से बचाव के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसीपल अजायब सिंह बन्याल ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट रखी। विधायक ने लगभग 250 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया|

विधायक ने अपनी ओर से कॉलेज को 15 हजार रुपये दिए। इस युवा कांग्रेस सचिन ठाकुर, मनोज ठाकुर दौरान सुरेश ठाकुर, सुमन शर्मा, सपना राणा, दिव्या शर्मा, विकास राणा, राजेश कुमार, वंदना सहित अन्य मौजूद रहे।

22:31