राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगेटू में 100% परिणाम, बच्चों को किया गया सम्मानित

जिला हमीरपुर के विकासखंड भोरंज के राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगेटू में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने 100% सफलता प्राप्त की।

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान श्रीमती अंजना कुमारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को मोमेंटो और चॉकलेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की प्रभारी श्रीमती सूची चंदेल ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि वे आगे की कक्षाओं में भी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, ताकि सफल नागरिक बन सकें।

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनके अभिभावकों ने भी हर्ष व्यक्त किया और विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं मंजुला, विद्यालय के कर्मचारी मंजू, शकुंतला, अनीता, भी उपस्थित रहीं।