हिम अकादमी विकासनगर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, छात्रों ने दिखाई शानदार उपलब्धि

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विकासनगर हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापक-अभिभावक मंत्रणा (PTM) का आयोजन किया गया, जिसमें 400 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया।

 

 

अध्यापकों ने अभिभावकों को छात्रों के परीक्षा परिणाम, अकादमिक प्रगति और आगामी सत्र में होने वाले शैक्षणिक सुधारों से अवगत कराया। साथ ही, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका पर भी गहन चर्चा हुई।

 

 

विद्यालय प्रधानाचार्या, इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा ने पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की।

 

विद्यालय द्वारा संचालित ‘सेवा (स्टूडेंट एंपावरमेंट वैल्यू इन एजुकेशन एवं खरी कमाई) कार्यक्रम के तहत छात्रों को नैतिक मूल्यों और व्यावहारिक शिक्षा से जोड़ने पर भी बल दिया गया।

 

इस आयोजन ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को और मजबूत बनाया, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकें।