कांगड़ा में 1 अप्रैल से शुरू होगा हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

कांगड़ा/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (एचएमओए) राज्य ईकाई द्वारा कांगड़ा शाखा के सहयोग से हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 कांगड़ा नगर परिषद मैदान में आयोजित करवाने जा रहा है।

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन जिला कांगड़ा के अध्यक्ष डा उदय ने बताया कि यह प्रतियोगिता 1 अप्रैल 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक होगी। उन्होने बताया कि यह आयोजन एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देते हुए, चिकित्सा पेशेवरों के बीच सौहार्द, टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर के लिए आयोजित की जा रही है।

 

उन्होने बताया कि पहली अप्रैल को एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, 2 अप्रैल को कुठलेहड़ के विधायक विवेक शर्मा व 3 अप्रैल को कैबिनट रैंक आर.आस बाली मुख्यातिथि होगें।

 

उन्होने बताया कि पहली अप्रैल को पहले मैच कांगड़ा बनाम शिमला, दूसरा मैच मंडी बनाम बिलासपुर के बीच होगा।

 

उन्होने बताया कि 2 अप्रैल को पहली मैच मंडी बनाम कांगड़ा व दूसरा मैच शिमला बनाम बिलासपुर के बीच होगा। उन्होने बताया कि 3 अप्रैल को तीसरे स्थान का प्लेऑफ के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा।

21:42