अमन जोशी बने बैंकिंग आईटी अधिकारी, जल्द संभालेंगे कार्यवाल

जौनसार-बावर/ देहरादून :- उत्तराखंड में जारी हुए बैंक परीक्षाओं के नतीजों में बड़े स्तर पर जौनसार बावर के युवाओं ने भी सफलता हासिल की है जिसमें जौनसार बावर के मेहरावना निवासी अमन जोशी पुत्र सुनील दत्त जोशी ने एक साथ पहले ही प्रयास में एसबीआई आईटी अधिकारी, आरआरबी स्केल-2, आईटी अधिकारी और आईबीपीएस आईटी अधिकारी, परीक्षाओं को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर अपने मात पिता परिवार गांव के साथ साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

 

अमन जोशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त जोशी के मार्गदर्शन में अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून से प्राप्त की जिसके बाद उन्होंने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) आईआईआईटी से बी.टेक (सूचना प्रौद्योगिकी) में स्नात्तक किया।

 

अमन की उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियों के चलते उन्हें आठवें सेमेस्टर के दौरान ही अमेरिकी कंपनी टेकियन (Tekion) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में बेंगलुरु में उच्च पैकेज की नौकरी मिल गई।

 

हालांकि, उनकी रुचि आईटी क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी सेवाओं में होने के चलते उन्होंने बैंकिंग आईटी अधिकारी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की।

 

जिसके बाद अपने समर्पण और कड़ी मेहनत के बल पर, उन्हे एसबीआई (SBI) आईटी अधिकारी, आरआरबी स्केल-2 (RRB Scale-2) आईटी अधिकारी और आईबीपीएस (IBPS) आईटी अधिकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हुई है।

 

वर्तमान में, अमन जोशी चेन्नई स्थित तमिलनाडु क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में स्केल-2 आईटी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। लेकिन अब, उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आईटी अधिकारी (IT Officer) के रूप में शामिल होने का निर्णय लिया है और जल्द ही अपनी नई भूमिका निभाएंगे।

 

अमन जोशी ने अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार और विशेष रूप से उनके बहनोई अनिल दत्त शर्मा (IIS) और बहन निधि जोशी का महत्वपूर्ण योगदान को श्रेय दिया है।