टीजीटी-हिंदी, संस्कृत और ड्राईंग मास्टर के भर्ती नियमों का अध्ययन करें अभ्यर्थी

हमीरपुर:-   प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती ने बताया कि टीजीटी (हिंदी), टीजीटी (संस्कृत) और ड्राईंग मास्टर ग्रुप-सी के पदों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के संबंध में विभाग द्वारा 18 तथा 19 फरवरी को जारी अधिसूचनाओं को विभाग की वेबसाइट

 

हिमाचल.एनआईसी.इन/ईएलईईडीयू himachal.nic.in/eleedu पर अपलोड कर दिया गया है।

 

उन्होंने इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इन अधिसूचनाओं का अध्ययन कर लें, ताकि वे उक्त पदों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों से अवगत हो सकें।

उपनिदेशक ने बताया कि अब टीजीटी (हिंदी), टीजीटी (संस्कृत) और ड्राईंग मास्टर ग्रुप-सी के पदों पर भर्तियां इन्हीं नियमों के अंतर्गत की जाएंगी।