

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी का 45 वाँ स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय हमीरपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि आज हमारे पार्टी 45 बरस की हो गई और इन्होंने इस पावन बेला पर जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ता वह हमीरपुर शहरी मंडल व हमीरपुर ग्रामीण मंडल के नेतृत्व व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल, श्याम प्रसाद मुखर्जी वह भारत माता की चित्रों के सामने पुष्प अर्जित व पार्टी का ध्वजा रोपण किया ।

जिला भाजपा अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष के अलावा हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा पूर्व जिला महामंत्री अजय रिंटू पूर्व जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारेलाल शर्मा सुरेश सोनी होशियार सिंह दोनों मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

आज भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर हमीरपुर में आयोजित पार्टी स्थापना दिवस समारोह में पार्टी संस्थापकों को नमन किया। विधायक आशीष शर्मा ने पार्टी के उन तमाम कार्यकर्ताओं को प्रणाम एवं नमन किया जिन्होंने इस पौधे को सींचकर वटवृक्ष बनाया और आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और कहा मैं भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते गर्व महसूस करता हूँ।
Post Views: 95


