

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमालय ट्रक आप्रेटर्ज यूनियन हमीरपुर में अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया । यह अध्यक्ष पद काफी समय से रिक्त होने के कारण काम सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण ट्रक आप्रेटर्ज को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था ।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश दर्जी ने कहा है कि जल्द से जल्द यूनियन के काम को पटड़ी पर लाया जाएगा और ट्रक आप्रेटर्ज की समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाएगा और जो अवैध रूप से गाड़ियां भाड़ा उठा रहीं है।


उन पर करवाई की जायेगी व चोरबाजारी को बंद किया जाएगा । साथ ही यूनियन का सारा पहले का लेखजोखा लिया जाएगा और उसी दिन नव कार्यकारिणी गठित की जाएगी।



Post Views: 182


