


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधायक कै रणजीत सिंह ने सुजानपुर विधानसभा की पंचायत पटलान्दर के CSC भवन का पूजा अर्चना कर उदघाटन किया। विधायक ने जनता क़ो सम्बोधित किया उसके पश्चात जनसमस्याएं सुनी।

इस मौके पर पंचायत प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य, सचिव, टेक्निकल सहायक, खंड विकास अधिकारी व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजिंदर वर्मा, रंगड़ पंचायत के प्रधान संजीव, विनय शर्मा, शुभाष, व अन्य कांग्रेस नेता नेत्रियां व स्थानीय जनता इस शुभवसर पर उपस्थित रही



Post Views: 130


