

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेशवरी कालेज आफ एजुकेशन भोटा, में बी. एड. डी. एल. एड. के प्रशिक्षु अध्यापकों को कॉलेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर, कालेज के प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान ने तीन दिवसीय शिक्षण भ्रमण के लिए रवाना किया।


जिसमें प्रशिक्षु अध्यापकों ने प्रथम दिवस जयपुर का आमेर किला, हवा महल, जल महल, जन्तर-मन्तर, विड़ला मन्दिर, 9 किलो मीटर में फैली हुई पिंक सिटी, दूसरे दिन राजस्थान के सीकर जिले का डायमंड वाटर पार्क में प्रशिक्षु अध्यापकों ने जल क्रीडाओं का आनन्द लिया व शाम के समय प्रसिद्ध मन्दिर जिसका वर्णन महाभारत के महाकाव्य में भी मिलता है श्री बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन किए, साथ ही पौराणिक श्याम कुण्ड व आस पास के मन्दिरों के दर्शन किए।


तृतीय दिन सुबह प्रसिद्ध मन्दिर शालासर बाबा हनुमान जी के दर्शन किए कहा जाता है कि वो मन्दिर स्वर्ण धातु से बना है, अग्निकुण्ड माता अंजनी के मन्दिर के दर्शन करने के पश्चात प्राध्याकों व प्रशिक्षु अध्यापकों ने रेगिस्तान की भूमि नवलगढ़ में साहसिक खेल जैसे सफारी की सैर, मोटर वाईक की सवारी, रस्सी बांधकर कूदना जैसे खेलों का आनन्द लिया व शाम सात अप्रैल को सभी ने अपने-अपने घरों को प्रस्थान किया। इस तरह यह शिक्षण भ्रमण मनोरंजन और यादगार भरा रहा।





