प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिवस पर गांधी चौक पर स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर आयोजित 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश के 2 बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिवस पर हमीरपुर गांधी चौक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । प्रयास संस्था द्वारा संचालित सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम (सावी,सोनी वर्मा,नवीन) ने डॉ पंकज के नेतृत्व मे इस अवसर पर गांधी चौक हमीरपुर मे आयोजित रक्तदान शिविर मे स्वास्थ्य जांच सुविधा भी जनता को उपलब्ध करवाई ।

80 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच 

स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान लोगों की निशुल्क रक्तजांच भी की गई व निशुल्क दवाईयों का वितरण भी मरीजों को किया गया ।

स्वास्थ्य जांच शिविर मे लगभग 80 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमे 71 पुरुषों व 9 महिलाओ ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । 11 लोगों की रक्त जांच भी की गई ।

 

जिसमे 7 मरीज उच्च रक्तचाप, 4 जोड़ों के दर्द के, 4 मरीज मधुमेह से एवं 65 लोग अन्य बिभिन बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।

 

मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया । आयोजनकर्ताओ ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए प्रयास संस्था का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया । उपस्थित लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जन्मदिवस की बधाई दी ।