


शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जो सरकार ने बेटियों की बोली दो लाख लगाई है कि यदि कोई लडकी दूसरी जाति में विवाह करती है।

तो प्रोत्साहन राशि दो लाख दी जायेगी यदि वह फैंसला तुरंत निरस्त ना किया गया तो प्रदेश देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा 17 से 24 तक शिमला में विरोध प्रदर्शन करेंगे ।



व 24 अप्रैल को सचिवालय का घेराव भी करंेगे। यह बात देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा के प्रमुख रूमित सिंह ठाकुर ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी ।



रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों की तन्खवाह देने विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन नहीं है विकास के लिए धन नहीं है लेकिन ऐसी बेटियों को दो लाख देने के लिए धन है।
उन्होंने कहा कि 68 विधायको को किसने यह अधिकार दिया कि वह एक बाप की पगडी उछाले । उन्होंने कहा कि सवर्ण आयोग की मांग सहित इस मांग को लेकर 17 से 24 अप्रैल तक शिमला में विशाल धरना प्रदर्शन होगा ।


व 24 को सचिवालय का घेराव होगा । उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि धर्मशाला से भागने का मौका दिया था इस मर्तबा भागने का मौका भी नहीं देगे।


