मुख्यमंत्री हमीरपुर में 14 अप्रैल 2025 को करेंगे अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :- जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर हमीरपुर आ रहे हैं।

 

14 अप्रैल 2025 को माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और उपायुक्त कार्यालय परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

 

इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री उपायुक्त कार्यालय परिसर में ही बचत भवन के हॉल में आयोजित होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

 

 

मुख्यमंत्री के दौरे एवं अंबेडकर जयंती समारोह के लिए जिला के सभी कांग्रेसी नेता जोर शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी जा रही हैं।