हिम अकादमी स्कूल में डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर मनाया गया अटल टिंकरिंग लैब कम्युनिटी डे

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर हमीरपुर में अटल टिंकरिंग कम्युनिटी डे (ATL)बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

यह कार्यक्रम अटल टिंकरिंग लैब (ATL) पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रयोगात्मक सीखने की भावना को प्रोत्साहित करना था।

 

 

इस अवसर पर आयोजित रोबोटिक्स कार्यशाला में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लाइन फॉलोवर रोबोट तथा एंटी फॉलिंग रोबोट जैसे रोचक प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया। इन गतिविधियों ने छात्रों को रोबोटिक्स और स्वचालन की वास्तविक दुनिया से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

 

 

जिससे उनकी रचनात्मकता, तकनीकी समझ और समस्या समाधान क्षमता में उल्लेखनीय विकास हुआ। इस कार्यक्रम की शोभा विद्यालय के माननीय चेयरपर्सन आर. सी. लखनपाल की गरिमामयी उपस्थिति से और भी बढ़ गई।

 

 

कार्यशाला को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, उप प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, समन्वयक कंचन लखनपाल, विनिता गुप्ता , मनीषा मारवाह , आईटी विभागाध्यक्ष मृदुला शर्मा, अटल टिंकरिंग लैब (ATL) प्रभारी विवेक कौशल, सुजान सिंह ढटवालिया एवं दीप्ति ठाकुर, तथा लैब सहायक अंकेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

 

 

इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल छात्रों ने तकनीकी ज्ञान अर्जित किया, बल्कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के शिक्षा और तकनीक के माध्यम से सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को भी आत्मसात किया।

 

 

यह आयोजन अटल टिंकरिंग लैब (ATL) के मूल मंत्र थिंक इनोवेट क्रिएट (“Think. Innovate. Create.”) को साकार करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।