रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी ने जिलाधीश के माध्यम से प्रधान मंत्री को ज्ञापन सौंपा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) जिला इकाई हमीरपुर ने हाल ही में रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में जिलाधीश के माध्यम से प्रधान मंत्री को ज्ञापन सौंपा l

 

 

उल्लेखनीय है कि हाल ही के दिनों में मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये और डीजल व पेट्रोल की कीमतों में 2 – 2 रुपये की बढौतरी की है l हमारे देश में कच्चा तेल विदेशों से आयात किया जाता है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर पर हैं।

 

उसके बावजूद हमारे देश में कीमतों में वृद्धि लगातार जारी है जबकि कीमतों में कमी की जा सकती है परंतु मोदी सरकार लगातार भारतीयों पर टैक्स लगाकर लूटने में लगी हुई है l

 

पार्टी राज्य कमेटी सदस्य जोगिंदर कुमार ने कहा कि भारत नेपाल, भूटान और कई देशों को कच्चा तेल रिफाइन करके बेचता उन देशों में भी डीजल और पेट्रोल के दाम 60 – 65 रुपये प्रति लीटर हैं और भारत में दाम आसमान छू रहे हैं l उन्होंने कहा कि पार्टी मांग करती है कि पेट्रोलियम उत्पादों को भी जी एस टी के दायरे में लाया जाए l

 

आप के प्रतिनिधिमंडल में जोगिंदर कुमार, रंजन शर्मा, उर्मिला, ब्रह्मदास,कमल अनिल, सरवन, और पूर्ण शामिल हुए और सरकार रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की कीमतों में की गई वृद्धि को वापिस लेने की मांग की l