

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ , टौणीदेवी खण्ड इकाई प्रधान जगदीश चन्द शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति में टौणीदेवी खण्ड पदाधिकारियों व समस्त सदस्य पेंशनरों की जानकारी हेतु सूचित किया है।


कि टौणीदेवी खण्ड इकाई का सत्र 2025-27 का द्विवार्षिक चुनाव दिनांक 21 अप्रैल, 2025 को पर्यवेक्षक जगदीश चन्द शर्मा (नादौन प्रधान) व अवनीश कुमार की देखरेख में टौणीदेवी माता मन्दिर परिसर , टौणीदेवी, ज़िला हमीरपुर में होगा ।


चुनाव प्रक्रिया से पूर्व खण्ड की आम बैठक में सत्र 2023-25 के आय-व्यय के आंकड़ों को हाउस के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा व खण्ड कार्यकारिणी के दो साल की कारगुजारी भी सदस्यों के सम्मुख रखी जाएगी।



खण्ड प्रधान द्वारा खण्ड के समस्त पेंशनरों से अपील की है कि खण्ड इकाई के आगामी दो सालों के कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी में कर्मठ, सक्रिय एवं योग्य पदाधिकारियों के चयन हेतु अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर नई कार्यकारिणी के गठन में अपना पूरा सहयोग दें ताकि संघ गतिविधियों को और अधिक गति मिल पाए ।


